पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ‘हिंदू गांव’ पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने मांगी मुस्लिम गांव बसाने की इजाजत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू गांव की आधारशिला रखी, शास्त्री ने कहा है कि गढ़ा में देश का पहला हिंदू गांव बसाया जाएगा, जिसमें करीब 1000 हिंदू परिवार बसेंगे..!

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हिंदू गांव की आधारशिला रखने के बाद देश की सियासत में उबाल आ गया है। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हिन्दू गांव की आधारशिला रखी। शास्त्री ने कहा है कि गढ़ा में देश का पहला हिंदू गांव बसाया जाएगा, जिसमें करीब 1000 हिंदू परिवार बसेंगे। उन्होंने बुधवार को इस गांव का औपचारिक भूमिपूजन भी किया। शास्त्री जी ने इसे हिंदू राष्ट्र की ओर पहला कदम बताया।

अब इस पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा कि मुझे भी मुस्लिम गांव बसाने की इजाजत मिलनी चाहिए।

भूमि पूजन के दौरान शास्त्री ने कहा, "हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होता है। पहले परिवार, समाज और गांव हिंदू बनेंगे। फिर तालुका, जिला और राज्य हिंदू बनेंगे, तभी हिंदू राष्ट्र की कल्पना साकार होगी।" उन्होंने कहा कि यह गांव छतरपुर के गढ़ा क्षेत्र में बनाया जाएगा और बागेश्वर धाम जन सेवा समिति इस भूमि का प्रबंधन करेगी। निर्माण कार्य बागेश्वर धाम के सेवकों की देखरेख में किया जाएगा।

शास्त्री के बयान पर कांग्रेस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने शास्त्री के ट्वीट को टैग करते हुए, 'मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पूछा गया कि अगर संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की इजाजत देता है तो मुझे भी मुस्लिम, ईसाई और सिखों के गांव बसाने की इजाजत मिलनी चाहिए। अब्बास ने इस कदम को असंवैधानिक बताया और कहा कि यह देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने के लिए खतरा है।

कांग्रेस के इस बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, "हमने पहले भी देश का बंटवारा स्वीकार नहीं किया था और अब भी नहीं करेंगे। जो भी पाकिस्तान की बात करेगा, उसे जमीन में दस फीट नीचे दफना दिया जाएगा।" उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थक मानसिकता का आरोप लगाया और कहा, "अब अगर जिन्ना की संतानें पाकिस्तान की बात करेंगी तो वे दुनिया में कहीं भी पैदा नहीं होंगी।"

रामेश्वर शर्मा ने शास्त्री की पहल का समर्थन करते हुए कहा कि हिंदू ग्राम का उद्देश्य सभी के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है, जहां बहन-बेटियां आजादी से घूम सकें, सेना का अपमान न हो, बेटियों के साथ दुर्व्यवहार न हो और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हो। उन्होंने कहा, "यदि इन मूल्यों का पालन किया जाए तो किसी को डरने की जरूरत नहीं है।"

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने आरोप लगाया कि भाजपा धीरेंद्र शास्त्री को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, "कभी ऋतंभरा, कभी उमा भारती और अब शास्त्री। ये भाजपा के नए सांप्रदायिक हथियार हैं। इनकी प्रतिष्ठा संतों की है, इन्हें भाजपा कार्यकर्ता नहीं बनना चाहिए।"

यदि वास्तव में ऐसा कोई गांव बसाना है तो नायक ने शास्त्री जी से अनुरोध किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर संविधान में संशोधन करवाएं और उसे लोकसभा में पारित करवाएं।