देश की राष्ट्रीय राजधानी प्रदूषण की मार झेल रही है। दिल्ली NCR में पॉल्यूशन इतना बढ़ गया है, कि कई इलाके धुंध की चादर से ढके दिखाई पड़ रहे हैं। पालम समेत कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 150 मीटर के तक हो गई है। दिल्ली में पिछले 6 दिनों से प्रदूषण बेहद खतरनाक लेवल पर पहुंच गया। राजधानी के लोगों को दिल्ली की आबोहवा में सांस लेने तो दूर घर से निकलना ही दूभर होता जा रहा है।
राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता और खराब हो गई और कई इलाकों में AQI 1000 के भी पार पहुंच गया है। दिन चढ़ने के साथ प्रदूषण का स्तर और बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में औसत AQI 481 दर्ज किया गया।
अशोक विहार और बवाना इलाके में AQI 495 रहा। ऐसे हालात सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि नोएडा में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। नोएडा का औसत AQI 384, गाजियाबाद का 400, गुरुग्राम का 446 और फ़रीदाबाद का AQI 320 रहा।
दिल्ली में सोमवार 18 नवंबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण लागू हो गया। लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह फैसला लिया। सोमवार से ग्रेड 4 लागू होने के बाद कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा दिल्ली के लोगों को और भी कई तरह के बैन का सामना करना पड़ेगा।
GRAP-4 के लागू होने के बाद दूसरे राज्यों के ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों और आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों को ही इसमें छूट दी जाएगी। दिल्ली के बाहर पंजीकृत हल्के वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाणिज्यिक वाहन (एचजीवी) जो बीएस-IV मानदंडों या उससे नीचे पंजीकृत हैं। उन्हें भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
अलावा इसके राज्य सरकारें ही ये तय करेंगी कि सरकारी, नगर निगम और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं। साथ ही सरकार ऑड-ईवन, ऑफलाइन कक्षाओं को पूरी तरह से बंद करने और कार्यालय में 50 प्रतिशत उपस्थिति और अन्य आपातकालीन उपायों पर निर्णय ले सकती है। इतना ही नहीं GRAP-3 के नियम GRAP-4 में भी लागू होंगे। दिल्ली-NCR में तोड़फोड़ सख्त बैन लगाए जाएंगे। तोड़फोड़ के साथ ही किसी भी तपरह के कंसट्रक्शन पर भी बैन होगा।
सीमेंट, प्लास्टर और टाइल्स काटने जैसे काम भी प्रतिबंधित रहेंगे। सड़कों की मरम्मत और सड़कों का निर्माण दोनों तरह के कार्य बंद रहेंगे। इन सबके अलावा, बच्चों, बुजुर्गों, सांस के रोगियों और कई अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों से जितना संभव हो सके घर के अंदर रहने ही रहने की अपील की गई है। नागरिकों को बाहर निकलकर गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है।
दिल्ली में AQI 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुआ है, इसी के चलते बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सेंट्रल सेक्रिटेरिएट मेट्रो स्टेशन पर जनता को मास्क वितरित किए।