भोपाल: राज्य के भिण्ड जिले के प्रधान डाकघर में पदस्थ डाक सहायक सह खजांची सोनू कुमार मीना ने 2 करोड़ 12 लाख रुपयों का गबन किया और फरार हो गया। यह गबन 27 नवम्बर 2024 से 9 दिसम्बर 2024 तक किया गया। आरोपी डाक सहायक ने उक्त राशि डेली ट्रांजेक्शन रिपोर्ट में बैंक भेजने की जानकारी दर्शाई है परन्तु वास्तविकता में यह राशि बैंक में पहुंची ही नहीं।
कार्यवाहक पोस्ट मास्टर प्रमोद सिंह भदौरिया ने भी यह राशि अप्रूव की थी। दोनों को निलम्बित किया जा चुका है तथा चम्बल संभाग मुरैना के डाकघर अधीक्षक डीएस चौहान ने इसकी रिपोर्ट सीबीआई भोपाल में दर्ज कराई है जिस पर सीबीआई ने बीएनएस की धारा 6 एवं भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।