आउटसोर्स से ली जाने वाली सेवाओं के लिये पद निर्मित नहीं होंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

आउटसोर्सिंग से ली जाने वाली सेवाओं के लिये आवश्यक व्यक्तियों की संख्या का उल्लेख, उनसे ली जाने वाली सेवाओं की प्रकृति एवं श्रेणी के आधार पर स्वीकृति के प्रस्ताव किये जायें..!!

भोपाल: राज्य के मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभाग प्रमुखों को नये दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि वे आउटसोर्सिंग से ली जाने वाली सेवाओं के लिये पद निर्माण नहीं करें। आउटसोर्सिंग से ली जाने वाली सेवाओं के लिये आवश्यक व्यक्तियों की संख्या का उल्लेख, उनसे ली जाने वाली सेवाओं की प्रकृति एवं श्रेणी के आधार पर स्वीकृति के प्रस्ताव किये जायें। 

स्वीकृत व्यक्तियों की संख्या की सीमा में नियमानुसार आउटसोर्स से सेवायें प्राप्त की जायें। साथ ही प्रस्ताव के अंतर्गत निहित वित्तीय भार आवर्ती या अनावर्ती है, इसका उल्लेख करते हुये वित्तीय स्रोत भी बताये जायें। ये दियाा-निर्देश केबिनेट की स्वीकृति हेतु भेजे जाने वाली विभागीय संक्षेपिकाओं के संबंध में जारी किये गये हैं।