Prayagraj Mahakumbh 2025: बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ पहुंचे और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक प्रयागराज में संपन्न हुई। इसके बाद सभी मंत्री और मुख्यमंत्री संगम में डुबकी लगाने के लिए नाव से संगम पहुंचे और डुबकी लगाई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रीमंडल कते साथ संगम में पुण्य स्नान किया। उनके साथ-साथ मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने भी बड़े उत्साह के साथ स्नान किया। फिर सूर्यदेव को जल अर्पित किया गया। इस दौरान मंत्री पानी से खेलते नजर आए। चारों ओर से घेरा बनाते हुए सुरक्षाकर्मी भी पानी में मौजूद रहे।
प्रयागराज में संपन्न हुई योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराने की योजना पर चर्चा की गई। निवेश के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने पर भी चर्चा हुई है। सरकार ने पीपीपी मोड पर तीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश में एयरोस्पेस और रोजगार पर विशेष चर्चा हुई।
प्रयागराज जिले में संगम नदी के तट पर महाकुंभ का आयोजन शुरू हुए बुधवार को 10 दिन हो गए। पिछले 9 दिनों में 9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई। संगम के तट पर लगभग 10 लाख कल्पवासी भी हैं, जो प्रतिदिन डुबकी लगाते हैं। वहीं अन्य स्थानों से भी लाखों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।