भोपाल: प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में बिजली के प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। इसके रिचार्ज के लिये मंगलवार को वित्त विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक के मासिक देयकों में से जिस माह का देयक अधिकतम राशि का है, उस राशि के दोगुना बराबर राशि अग्रिम में आहरण कर अपने पास रखेंगे और इससे प्रति मह प्री पेड मीटर रिचर्जा करेंगे।
इसके अलावा, निर्देश में कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यालय पूर्व में लगे पोस्ट पेड मीटर का बकाया शून्य करें और इसके लिये सिक्युरिटी डिपाजिट का समायोजन करें। प्री पेड स्मार्ट मीटर लगने पर प्रथम छह माह तक यदि रिचार्ज शून्य रहता है तो बिजली कनेक्शन काटा नहीं जायेगा लेकिन इसके बाद काटा जायेगा।