भोपाल: राज्य सरकार के खनिज विभाग ने निजी कंपनी मेसर्स सारडा एनर्जी एण्ड मिनरल्स लिमिटेड को जिला उमरिया एवं शहडोल में कुल 619 हैक्टेयर भूमि पर कोयला खनन की अनुमति प्रदान कर दी है। कंपनी को कोयला खनन हेतु 30 साल का पट्टा दिया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि कंपनी उमरिया जिले की तहसील पाली के ग्राम शाहपुर, कुशमहाखुर्द एवं खम्हरियाखुर्द की कुल 373.377 हैक्टेयर भूमि जिसमें निजी भूमि 293.596, शासकीय भूमि 14.740, राजस्व वन 18.553, रिजर्व वन 32.240 एवं संरक्षित वन 12.248 हैक्टैयर शामिल है, में कोयला खनन की अनुमति दी गई है जबकि शहडोल जिले की तहसील सोहागपुर के ग्राम कठौतिया एवं खम्हरियाकलां की कुल 245.623 हैक्टेयर भूमि जिसमें निजी भूमि 217.624, शासकीय भूमि 12.450 एवं राजस्व वन 15.549 हैक्टैयर शामिल है, में कोयला खनन की अनुमति दी गई है।
कंपनी को वन एवं पर्यावरण की अनुमति मिल गई है तथा कंपनी ने वन क्षतिपूर्ति हेतु 9 करोड़ 43 लाख रुपये की राशि कैम्पा फण्ड में जमा करा दी है। कंपनी को छह माह के अंदर खनिज विभाग से अनुबंध करने का समय दिया गया है जिससे वह कोयला खनन कार्य निर्धारित शर्तों के अनुसार प्रारंभ कर सके।