मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की रैली के लिए नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। सोमवार 27 जनवरी को इंदौर के महू में कांग्रेस की बड़ी रैली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। वे शीघ्र ही इंदौर पहुंचें।
रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होने वाली थीं, लेकिन एन वक्त पर उनका दौरा रद्द हो गया।
अब इसे लेकर बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी ली है।
अपने X हैंडल पर पोस्ट शोयर करते हुए सलूजा ने लिखा है, कि
खबर अंदरखाने से - यह है कांग्रेस का बाबा साहेब का सम्मान....? महूँ स्थित बाबा साहेब की जनस्थली पर प्रियंका गांधी ने आने से किया मना....
ये है कांग्रेस की हकीकत...
मध्यप्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी से भी परेशान थी..
सलूजा ने अपने X पर कांग्रेस के होर्डिंग वार पर भी कमेंट करते हुए लिखा है..
कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर.... हद हो गई ये तो....? बड़ा ही हास्यादपद है यह तो.... महूँ के आज के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस में जमकर होर्डिंग वॉर चल रहा है.... बाबा साहेब के फोटो कम और छोटे, वही कांग्रेस नेताओ के फोटो बड़े नजर आ रहे है..
उमंग सिंघार के समर्थकों ने मुख्य कार्यक्रम के मुख्य द्वार पर बड़े-बड़े कट आउट लगाये है, जिसमे राष्ट्रीय नेताओ के साथ-साथ उमंग सिंघार और उनके गुट के हेमंत कटारे और कमलेश्वर पटेल के कट आउट लगे है... जीतू पटवारी को पूरी तरह से निपटा दिया है, उनका कट आउट गायब है.... इससे हो रही बेइज्जती को देखते हुए , ठीक इस कट आउट के पास, अलग से पटवारी जी का एक कट आउट अपने समर्थक के माध्यम से पटवारी जी ने लगवा दिया है.... इस स्टाइल में यह कट आउट लगवाया गया है कि लगे उमंग सिंघार ने ही उनका कट आउट लगवाया है... क्योंकि सब यही से गुजरेंगे.... भारी बेइज्जती हो रही थी.... कांग्रेस में आज के कार्यक्रम में यही सब हो रहा है... एक-दूसरे को निपटाने का खेल..
आपको बता दें कि कांग्रेस की यह रैली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में हो रही है। कांग्रेस की इस रैली को 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' नाम दिया गया है। इस रैली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी भाग ले रहे हैं।
प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ और दिग्विजय सिंह इंदौर पहुंच चुके हैं, उनके साथ कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, जयराम रमेश, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, पवन खेड़ा और प्रदेश प्रभारी भवर जितेंद्र सिंह भी पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी कुछ ही देर में यहां पहुंचेंगे।
महू में रैली से पहले ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भाजपा पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा, 'जब भी संविधान बचाने की बात आएगी तो कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य इसके लिए हमेशा तैयार रहेगा। आज भाजपा फिर आरक्षण पर सवाल उठा रही है, संविधान संशोधन की बात कर रही है और अमित शाह जी ने अंबेडकर जी का अपमान किया है। षड़यंत्र। हो गया। वे लोकसभा चुनाव में 400 सीटें न पार कर पाने पर अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं।
महू में होने वाली कांग्रेस की रैली के लिए महू में दो बड़े मंच बनाए गए हैं। पहले मंच पर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तथा सभी राज्यों के अध्यक्ष और विपक्षी नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पहले मंच पर कांग्रेस के एआईसीसी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
कमल नाथ, दिग्विजय सिंह समेत मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता पहले मंच पर होंगे। दूसरे चरण में सभी कांग्रेस विधायक और नेता भाग लेंगे। दूसरे चरण में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को सीट मिलेगी। अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज से प्रचार शुरू हो रहा है, इसलिए केवल राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ही इस रैली को संबोधित करेंगे। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंघार भी रैली को संबोधित करेंगे। यह इस वर्ष कांग्रेस की पहली बड़ी रैली है।