मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स ने खाने-पीने के सामानों की कीमतों में 40 तक कटौती की है। बीते दिनों कंपनी को सोशल मीडिया पर उसे अपनी दरों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा था। कंपनी ने अब 99 रुपए से शुरू होने वाले फूड कॉम्बो पेश किए हैं। वहीं, जीएसटी काउंसिल ने 11 जुलाई को सिनेमा हॉल में खाने- पीने की चीजों के बिल पर लगने वाले जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। इस फैसले का पॉजिटिव असर मल्टीप्लेक्स चेन्स के बिजनेस पर दिख सकता है, जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से कड़ी चुनौती मिल रही है।
इस साल की शुरुआत में ओटीटी से मुकाबले के लिए आइनॉक्स और पीवीआर ने मर्जर कर लिया था। मर्जर के बाद ये 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स के साथ भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की 5वीं बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन बन गई टॉप पर थिएटर्स है जिसकी 10,500 स्क्रीन है। कंपनी की वेबसाइट अनुसार अभी भारत और श्रीलंका के 114 शहरों में उसकी 360 प्रॉपर्टीज पर 1600 से ज्यादा स्क्रीन्स हैं। हाल ही में उसने दिल्ली और अहमदाबाद में 15 स्क्रीन्स ओपन की हैं। अगले 5 साल में स्क्रीन्स की संख्या को 3,000 से 4,000 तक ले जाने का प्लान है।