प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व एवं फारेस्ट पार्कों में क्युआर कोड लगेंगे


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इसका उपयोग वहां आने वाले पर्यटक करेंगे तथा अपने मोबाइल से क्युआर कोड को स्केन कर अपना फीडबैक दे सकेंगे। इसका निर्णय वन विभाग की टाइगर फाण्डेशन कमेटी की बैठक में किया गया है..!!

भोपाल: राज्य सरकार का वन विभाग प्रदेश के सभी संरक्षित वन क्षेत्रों जिनमें टाइगर रिजर्व एवं नेशनल फारेस्ट पार्क भी शामिल हैं, के मुख्य द्वार पर क्युआर कोर्ड लगायेगा। इसका उपयोग वहां आने वाले पर्यटक करेंगे तथा अपने मोबाइल से क्युआर कोड को स्केन कर अपना फीडबैक दे सकेंगे। इसका निर्णय वन विभाग की टाइगर फाण्डेशन कमेटी की बैठक में किया गया है।

ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों से प्रस्ताव मांगे :

वन विभाग की टाइगर फाण्डेशन कमेटी अपनी आय बढ़ाने के लिये सार्वजनिक एवं निजी बैंकों यथा आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, यूनियन बैंक, एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक और केनरा बैंक से ब्याज के प्रस्ताव मांगे हैं। कमेटी ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक का चयन कर 3 करोड़ रुपये लेकर 25 करोड़ रुपये तक एफडी के रुप में जमा करायेगी। इसकी भी सहमति कमेटी ने दे दी है। ब्याज से वन्यजीव संरक्षण और वन आवास प्रबंधन किया जायेगा।