राहुल गांधी ने ड्रोन को बताया अगला 'रिवॉल्यूशन', कहा- ‘युद्ध का तरीका बदल दिया’


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राहुल गांधी का कहना है कि चीन अपनी मजबूत औद्योगिक व्यवस्था के कारण बड़े पैमाने पर उन्नत तकनीक का उत्पादन कर रहा है लेकिन भारत सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही..!!

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस वीडियो में उन्होंने ड्रोन तकनीक को अगली 'क्रांति' बताया और कहा कि इस चीज ने युद्ध के पूरे तरीके को बदल दिया है लेकिन हमारी मोदी सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। 

इस वीडियो में उन्होंने ड्रोन का उदाहरण देकर समझाया कि कैसे मजबूत औद्योगिक प्रणालियों के साथ युद्ध लड़े जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चीन इस मामले में हमसे बहुत आगे निकल चुका है, अब हमें भी भारत में ही ऐसी तकनीक के उत्पादन पर ध्यान देना होगा।

इस वीडियो में राहुल गांधी ड्रोन उड़ाते भी दिख रहे हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि यह चीन में बना ड्रोन है। इसमें ड्रोन के सभी घटकों के बारे में भी बताया गया है। इसके बाद वे बताते हैं कि कैसे इस छोटी सी बात ने युद्ध लड़ने के पूरे तरीके को बदल दिया है।

राहुल गांधी ने कहा, 'ड्रोन ने युद्ध में क्रांति ला दी है।' इसकी बैटरी, मोटर और ऑप्टिक्स ने मिलकर युद्ध के मैदान में संचार का एक अभूतपूर्व तरीका तैयार किया। रूस-यूक्रेन युद्ध में इस छोटे ड्रोन की वजह से बड़े टैंक नष्ट हो रहे हैं। यह अगली क्रांति है, दुर्भाग्य से अभी तक इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया है।

राहुल गांधी ने कहा, 'यह सिर्फ एक तकनीक नहीं है। इससे पता चलता है कि नवाचार एक मजबूत औद्योगिक प्रणाली की मदद से हो रहा है। पीएम मोदी 'टेलीप्रॉम्प्टर' के जरिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर भाषण देते हैं लेकिन उन्हें यह बात समझ में नहीं आती।

चीन का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारे प्रतिस्पर्धी नई तकनीकों में महारत हासिल कर रहे हैं और हमारी सरकार सभी संसाधन होने के बावजूद इस बारे में कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, 'भारत को खोखले शब्दों की नहीं, बल्कि मजबूत औद्योगिक व्यवस्था की जरूरत है। भारत में अपार प्रतिभा है। हमारे युवा इस ड्रोन के सभी घटक बना सकते हैं। अपने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और भारत को भविष्य की ओर ले जाने के लिए, हमें स्पष्ट दृष्टिकोण अपनाना होगा और भारत में ही ऐसे नवाचारों का सृजन करना होगा।

राहुल गांधी ने भी संसद में बजट सत्र के दौरान यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि किस प्रकार औद्योगिक प्रणालियों के माध्यम से युद्ध लड़े जा रहे हैं। उन्होंने संसद में ड्रोन का उदाहरण भी दिया और कहा कि कैसे चीन अपनी मजबूत औद्योगिक व्यवस्था के साथ लगातार प्रगति कर रहा है जबकि भारत सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।