Raisen News: आबकारी टीम पर हमला, महिलाओं ने बरसाए पत्थर, ADO सरिता चंदेल घायल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

छापेमारी के दौरान आबकारी टीम पर हमला, पथराव में महिला अधिकारी घायल, 5 गिरफ्तार..!!

रायसेन जिले में अवैध शराब बेचने वालों ने आबकारी टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला सहायक आबकारी अधिकारी घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना पठार गांव में घटी। दरअसल, आबकारी विभाग की टीम शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिलने पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान टीम ने महिला की दुकान से भारी मात्रा में शराब भी जब्त की। इससे लोग भड़क गए और उन्होंने टीम पर पथराव कर दिया। हमले में सहायक आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल और उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने महिला सहायक आबकारी अधिकारी को प्राथमिक उपचार देकर भोपाल रेफर कर दिया है। इस मामले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कोतवाली थाना पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ बलवा व पथराव जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है।