Ratlam News: गरबा के लिए काजी का फरमान चर्चा में, नवरात्रि के दौरान गरमा सकती है सियासत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Ratlam News: शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए आदेश जारी किया है कि मुस्लिम भाई-बहन नवरात्रि मेले और गरबा आयोजनों में न जाएं..!!

Ratlam News: नवरात्रि के दौरान रतलाम शहर की राजनीति गरमा गई है। पहले मेले में दुकानों पर नाम लिखने के आदेश और अब शहर काजी के फरमान ने रतलाम का सियासी माहौल गर्मा दिया है। शहर काजी का नया फरमान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

फरमान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस बार शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए आदेश जारी किया है कि मुस्लिम भाई-बहन नवरात्रि मेले और गरबा आयोजनों में न जाएं। अब चर्चा शुरू हो गई है कि ऐसा आदेश क्यों जारी करना पड़ा।

Image

आपको बता दें, कुछ दिन पहले नगर निगम एमआईसी द्वारा आयोजित नवरात्र मेले में दुकानों पर नाम लिखने के आदेश का मामला गरमा गया था। अब शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नवरात्रि मेले और गरबा में जाने से रोकने का आदेश दिया है। 

शहर काजी का कहना है, कि चारों तरफ से ऐसी ख़बरें आ रही हैं, कि गरबा में मुस्लिम समुदाय के लोग आएंगे तो हम उन्हें मारेंगे। इसी सब के चलते मैं अपने समुदाय के लोगों से अपील करना चाहता हूं, कि वे घर में ही बैठें। 

अब देखना यह है कि शहर काजी के इस फरमान पर सियासत गरमाती है या सामाजिक बयानबाजी से मामला गरमाता है। वहीं राजधानी भोपाल में भी आयोजकों ने गरबा पांडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, केवल हिंदू परिवारों को ही प्रवेश की इजाज़त होगी साथ ही अश्लील गाने भी प्रतिबंधित रहेंगे।