Ratlam News: सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने मध्य प्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार, 11 दिसंबर की दोपहर विधायक डोडियार अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। 5 दिन पहले रतलाम जिला अस्पताल में एक डॉक्टर से विवाद के बाद आंदोलन का ऐलान किया गया था, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। दोपहर एक बजे नेहरू स्टेडियम पहुंचते ही पुलिस ने डोडियार को 15 समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया।
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार 5 दिसंबर को रतलाम जिला अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी का निरीक्षण कर रहे थे। इस बीच डॉ. सी.पी.एस. उनकी राठौड़ से बहस हो गई। इस बहस का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें डॉक्टर विधायक को गालियां दे रहा है। स्टेशन रोड पुलिस ने 6 दिसंबर को काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। विधायक डोडियार ने 11 दिसंबर को आंदोलन की घोषणा कर दी। मप्र-राजस्थान समेत 4 राज्यों के आदिवासी नेताओं ने आंदोलन को समर्थन दिया।
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मुख्य सचिव, डीजीपी, कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर नेहरू स्टेडियम में सभा आयोजित करने की सूचना दी। उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग की भी मांग की, कहा, 20 उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे, 500 बॉडी कैमरे और ड्रोन कैमरों से ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए।
विधायक की गिरफ्तारी को लेकर आदिवासी समुदाय में आक्रोश देखा जा रहा है। राजस्थान के उदयपुर के एक आदिवासी नेता ने कहा कि एमपी पुलिस आदिवासियों की आवाज दबाई जा रही है। हमारे जन प्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है। कमलेश्वर डोडियार संवैधानिक तरीके से विरोध करना चाहते थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
सैलाना विधायक और डॉ. राठौड़ के विवाद में करणी सेना भी कूद पड़ी है। करणी सेना ने इस घटना का वीडियो वायरल कर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो करणी सेना बड़ा आंदोलन करेगी।
विधायक कमलेश्वर डोडियार के समर्थन में एमपी राजस्थान समेत 4 राज्यों के आदिवासी नेता रतलाम पहुंचे। आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में आदिवासी युवा आये थे। प्रशासन ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। मित्र निवास और बरबड़ रोड स्थित कुछ स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई। कुछ स्कूलों ने सुबह अपने खुलने का समय में बदलाव किया।