उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AAMG Media Network LTD) ने NDTV में हिस्सेदारी खरीदने का मंगलवार शाम को ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर NDTV के शीर्ष पत्रकार रवीश कुमार के इस्तीफे के खबर भी वायरल है।
अब अपने इस्तीफे की खबर को लेकर रवीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक ट्वीट कर अपने इस्तीफे से जुड़ी ख़बरों को अफवाह बताया है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को लेकर भी दिलचस्प बात लिखी है-
माननीय जनता,
— ravish kumar (@ravishndtv) August 24, 2022
मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।
आपका,
रवीश कुमार,
दुनिया का पहला और सबसे महँगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर
रवीश ने ट्वीट में लिखा
माननीय जनता,
मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।
आपका,
रवीश कुमार,
दुनिया का पहला और सबसे महँगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर।
गौरतलब है कि उद्योगपति गौतम अडाणी के NDTV में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से ही रवीश कुमार को लेकर सोशल मीडिया में बेहद चर्चा है। NDTV में प्राइम टाइम शो करने वाले पत्रकार रवीश कुमार के भविष्य को लेकर सोशल मीडिया में तमाम अटकलें लगाईं जा रही हैं।