डिप्टी सीएम, मुख्य सचिव, एसीएस आदि अफसरों के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में ठहरने के व्यय भुगतान से इंकार


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में ठहरे उप मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, एसीएस, एनटीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों, वन मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के व्यय का भुगतान करने से इंकार कर दिया है..!!

भोपाल: राज्य के वन विभाग की राज्य स्तरीय समन्वय समिति ने विकास निधि से बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में ठहरे उप मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, एसीएस, एनटीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों, वन मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के व्यय का भुगतान करने से इंकार कर दिया है।

दरअसल, बांघवगढ़ टाईगर रिजर्व प्रशासन उमरिया ने मुख्य सचिव, एनटीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों के बांधवगढ़ प्रवास पर खर्च हुये 63 हजार 732 रुपये, वियतनाम से आये वरिष्ठ अधिकारियों/वन मुख्यालय के उच्च अफसरों एवं कर्मचारियों के वहां ठहरने पर 2 लाख 49 हजार 815 रुपये तथा एसीएस, एपीसीसीएफ एवं उप मुख्यमंत्री आदि विशिष्ट अतिथियों के बांधवगढ़ आगमन एवं ठहरने पर 1 लाख 88 हजार 325 रुपये व्यय किये थे और इसका भुगतान विकास निधि से करने की मांग वन मुख्यालय से की थी। 

यह मामला विकास निधि से व्यय स्वीकृत करने के लिये बनी राज्य स्तरीय समन्वय समिति में आया परन्तु समिति ने ये व्यय भुगतान करने से इंकार कर दिया है क्योंकि उक्त विशिष्ट अतिथियों को ऐसे व्यय अपनी मदों से करने का प्रावधान है।