स्कूली पाठ्यक्रम तैयार करने स्थाई समिति का पुनर्गठन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

समिति के अध्यक्ष जबलपुर के डॉ. अलकेश चतुर्वेदी रहेंगे जबकि सदस्यों में शामिल रहेंगे : खरगौन के डॉ. भागीरथ कुमरावत, देवास के डॉ. बलराम परमार, मंदसौर के डॉ. रविन्द्र सोहोनी, इंदौर के डॉ. अनुपम जैन, दमोह निवासी डॉ. प्रेमलता नीलम, सागर के रामकुमार वैद्य, गुना के शिरोमणी दुबे, सीहोर के डॉ. विनय सिंह चौहान तथा भोपाल के राजेश तिवारी..!!

भोपाल: राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल तथा माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रमों को तैयार करने के लिये गठित स्थाई समिति का तीन वर्ष के लिये पुनर्गठन किया है। अब समिति के अध्यक्ष जबलपुर के डॉ. अलकेश चतुर्वेदी रहेंगे जबकि सदस्यों में शामिल रहेंगे : खरगौन के डॉ. भागीरथ कुमरावत, देवास के डॉ. बलराम परमार, मंदसौर के डॉ. रविन्द्र सोहोनी, इंदौर के डॉ. अनुपम जैन, दमोह निवासी डॉ. प्रेमलता नीलम, सागर के रामकुमार वैद्य, गुना के शिरोमणी दुबे, सीहोर के डॉ. विनय सिंह चौहान तथा भोपाल के राजेश तिवारी।