भोपाल: राज्य सरकार 259 कृषि उपज मंडी समिति एवं 298 उपमंडी प्रांगणों में किसानों के ठहरने हेतु बने विश्राम गृहों को बेहतर बनायेगी। इस संबंध में एमपी मंडी बोर्ड ने सभी आंचलिक कार्यालयों के प्रमुखों को निर्देश जारी कर कहा है कि उक्त मंडी प्रांगणों में किसानों के रुकने हेतु व्यवस्थित व स्वच्छ कृषक विश्राम गृह की व्यवस्था हो एवं कचरे के निस्तारण की उचित व्यवस्था की जाये। बड़ी मंडियां साफ-सफाई की व्यवस्था अपने क्षेत्र के नगर निगम के माध्यम से करायें। मंडियों में संकेतक एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र भी उचित स्थान पर लगाये जायें।
मंडी बोर्ड ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यपालन यंत्रियों से यह भी कहा है कि वे मंडी प्रांगणों में निर्मित कृषक विश्राम गृह की भौतिक स्थिति तथा उपयोगिता की समीक्षा करें। किस जिले में किस मंडी/उपमंडी में कितने कृषक विश्राम गृह हैं, वे उपयोगी हैं या मरम्मत की जरुरत है, क्या इनका उपयोग कृषकों के रुकने में हो रहा है या नहीं, की जानकरी मय विश्राम गृह के फोटोग्राफ सहित मंडी बोर्ड मुख्यालय को भेजी जाये।