रिटायर्ड आईएएस को सीएम का ओएसडी बना उज्जैन में पदस्थ किया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

डाड की संविदा नियुक्ति संबंधी सेवा शर्तें अलग से जारी की जायेंगी..!!

भोपाल: राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गोपाल चन्द डाड को मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी पर एक वर्ष के लिये संविदा नियुक्त दी है और इस ओएसडी का मुख्यालय उज्जैन रखा गया है। डाड की संविदा नियुक्ति संबंधी सेवा शर्तें अलग से जारी की जायेंगी। उल्लेखनीय है कि सीएम मोहन यादव उज्जैन से विधायक भी हैं।