RIC Shahdol: MP में लगेंगी 102 नई फैक्ट्रियां, CM मोहन यादव ने आवंटित की 401 एकड़ भूमि


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Shahdol RIC 2025: मध्य प्रदेश में 3,560 करोड़ की लागत से 102 नई आद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी, CM मोहन यादव ने गुरुवार 16 जनवरी को शहडोल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भूमि आवंटित किया, कहा, 9500 युवाओं को मिलेगा रोजगार..!!

RIC Shahdol: मध्य प्रदेश के विंध्य प्रदेश के शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक क्लिक से 30 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन इकाइयों में 572 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है, जिससे लगभग 2600 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने औद्योगिक क्षेत्र गोहपारू का शिलान्यास किया तथा उप तहसील टप्पा में राजस्व कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। 'इन्वेस्ट शहडोल' पुस्तिका का विमोचन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के बाद बताया गया कि 7वें रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में लगभग 32,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे 30,000 से अधिक नये रोजगार अवसर सृजित होंगे।

शहडोल में आयोजित " रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव" के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में शिलान्यास एवं उद्घाटन की गई औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों एवं उद्यमियों से बातचीत की तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्य की 102 इकाइयों को 401 एकड़ भूमि आवंटित करने के लिए आशय पत्र दिये गये। इन इकाइयों में कुल 3,560 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिससे 9,500 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी। सीएम ने कहा कि हमारे उद्योगपति भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने की ओर अग्रसर हैं।  इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेपर उद्योग में संभावित निवेश और नवाचार को लेकर ओरिएंट पेपर मिल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ.  सी. एस. काशीकर से वन-टू-वन मीट की। CM ने कहा मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट की पॉलिसी बेहतर है। हम हर सेक्टर में उद्योग स्थापित करने पर सब्सिडी दे रहे हैं।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम अगले पांच साल में मध्यप्रदेश की जीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं। कॉन्क्लेव के दौरान क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार ने सीएम डॉ. मोहन यादव से खेल के क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में चर्चा की।
बजरंग पावर एण्ड स्टील लिमिटेड रायपुर के एमडी नरेन्द्र गोयल ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि मध्यप्रदेश में डॉ. हमें मोहन यादव के रूप में ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जो घर-घर तक उद्योग की गंगा पहुंचा रहे हैं। सीएण औद्योगिक विकास के लिए उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग एवं प्रोत्साहन दे रहे हैं।

Image

रायपुर स्थित सारदा एनर्जी के सीएमडी कमल किशोर सारदा ने कहा कि हमारे उद्योग ऊर्जा, कृषि, हरित ऊर्जा और खनिज पर आधारित हैं। मैं पहली बार शहडोल आया हूं और हमने यहां अपार संभावनाएं देखीं। इस क्षेत्र में उद्योगों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा और सड़कें भी शामिल हैं।

रमणीक पावर बालाघाट के एमडी हर्ष त्रिवेदी ने कहा कि हमारा उद्योग खनिज आधारित है और हमें बहुत गर्व है कि मध्य प्रदेश की खनिज नीति बहुत प्रगतिशील है, हमारा प्रदेश खनिज ब्लॉकों की नीलामी में नंबर वन है, खदानों का पूरा डेटा और नीतियां ऑनलाइन है और प्रक्रियाएं पूरी तरह पारदर्शी हैं। इस कारण से, हमने अपना निवेश 500 करोड़ रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि एक समय हमने मध्य प्रदेश में ₹50 करोड़ का निवेश किया था जो अब बढ़कर लगभग ₹350 करोड़ हो गया है, यह सब सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार के कुशल नेतृत्व और मध्य प्रदेश की नीतियों के कारण संभव हो पाया है।