भोपाल: राज्य सरकार ने सागर जिले में पर्यटन एवं परिवहन सुविधा हेतु पहाड़ी के तल से टिकिटोरिया देवी मंदिर तक रोप-वे फनिक्युलर रेलवे स्टेशन परियोजना क्रियान्वित करने का विनिश्चय किया है और इस परियोजना के 0.3908 हैक्टेयर वाले कॉरीडोर को लोक निर्माण विभाग के माध्यम से अधिसूचित कर दिया है।
परियोजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य शासन द्वारा नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, ट्रेक की मध्य रेखा से 19 मीटर (दोनों ओर 9.5 मीटर) के गलियारे के भीतर कोई नया निर्माण/मौजूदा संरचना/भवन और वृक्षारोपण की अनुमति नहीं दी जायेगी।