मध्य प्रदेश को एक साल के भीतर दूसरा हवाई अड्डा मिल जाएगा। तीन महीने पहले रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अब सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। इस हवाई अड्डे का निर्माण 30 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। हवाई अड्डे से उड़ान परिचालन पीएम श्री हवाई सेवा से शुरू होगा।
इस हवाई अड्डे का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू करेंगे। उनसे समय मांगा गया है, तारीख मिलते ही प्रदेश के सातवें एयरपोर्ट सतना से पलेन उड़ान भर सकेंगे। फरवरी से उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। यहां से 19 सीटों वाली वाणिज्यिक उड़ानें चालू होंगी।
सतना हवाई अड्डा लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हुआ। पिछले महीने डीजीसीए (नागर विमानन निदेशालय) की एक टीम ने भी हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था। इसके बाद डीजीसीए ने भी लाइसेंस दे दिया।
इस हवाई अड्डे का निर्माण क्षेत्रीय संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। नई पहल से पर्यटक आसानी से सतना और उसके आसपास के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकेंगे।
इसके लिए सबसे पहले यहां पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा शुरू की जाएगी। यहां से सप्ताह में दो दिन के लिए हवाई सेवा का कार्यक्रम जारी किया गया। एयरपोर्ट का उद्घाटन न होने के कारण बुधवार और रविवार को सतना के बजाय रीवा-सिंगरौली से हवाई सेवाएं संचालित की जा रही हैं।
आपको बता दें कि रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन करीब 3 महीने पहले हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस से रीवा में नवनिर्मित हवाई अड्डे का वर्चुअल उद्घाटन किया। रीवा के रूप में प्रदेश को 46 साल बाद छठा हवाई अड्डा मिला। इससे पहले खजुराहो में हवाई अड्डा 1978 में शुरू हुआ था। अब सतना की बारी है। इसके शुरू होने से मध्य प्रदेश को एक साल में दो हवाई अड्डे मिलेंगे।