भोपाल: संस्कृति विभाग के अनुसार, सतना जिले के माधवगढ़ में स्थित अति प्राचीन किले को एकल टेण्डर के आधार पर मुम्बई की निजी कंपनी अष्ट विनायक सिवीकॉन प्रालि को 90 साल की लीज पर दिया गया है। इस किले में हेरीटेज होटल का निर्माण किया जाना है।
उक्त निजी कंपनी नें प्रीमीयम की 10 प्रतिशत राशि 2 लाख 50 हजार 110 रुपये तथा 90 प्रतिशत राशि 22 लाख 20 हजार 951 रुपये प्राप्त की गई है। कलेक्टर ने उक्त किला भूमि वर्ष 2018 में पर्यटन विभाग को आवंटित की थी। इस सिंगल टेण्डर की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई है।