सावन मास को भगवान शिव के विशेष पूजन का समय माना जाता है। आज (7 अगस्त) को सावन का पांचवा सोमवार है। सावन के पांचवे सोमवार को शुभ योग भी बन रहे हैं। सुबह से शिवालयों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिव पूजन को पहुँचने लगे हैं।
इस सावन सोमवार अधिक मास की सप्तमी तिथि पड़ रही है। इस दिन अश्विनी नक्षत्र भी रहेगा। अश्विनी नक्षत्र सुबह से लेकर देर रात 1 बजकर 16 मिनट तक है। सावन सोमवार के दिन इस दिन रवि योग सुबह 5 बजकर 46 मिनट से अगले दिन यानी 8 अगस्त रात 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
शूल योग 6 अगस्त से शुरू होकर 7 अगस्त शाम 6 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है। सोमवार के दिन शिव पूजा के लिए शुभ मुहूर्त दिनभर रहेगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त भी है जो दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर शुरू हो जाएगा.
इस दिन भक्त शिव मंदिर में पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। भोलेनाथ के समक्ष धतूरा, भांग, बेलपत्र, मदार की माला और फल आदि चढ़ाए जाते हैं। दूध से बनी मिठाई का भोग लगाकर शिव आरती की जाती है।