Selfie With Toilet: विश्व शौचालय दिवस पर इंदौर में अनोखा आयोजन, एक लाख 'सेल्फी' का लक्ष्य


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मेयर ने विधायकों, पार्षदों के साथ ली सेल्फी, केयरटेकर और हेल्पर का सम्मान, डस्टबिन वितरित..!!

Selfie With Toilet: विश्व भर में 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे मनाया जा रहा है। इस आयोजन में मध्य प्रदेश भी पीछे नहीं है। प्रदेश के इंदौर में विश्व शौचालय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। स्वच्छता में लगातार नंबर वन रहने वाले इंदौर ने टॉयलेट डे के मौके पर अनोखी पहल की। इस अभियान में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।

Image

इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख "सेल्फी विद टॉयलेट" लक्ष्य रखा गया है। जिसे विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर निगम ने रात 8 बजे तक एक पूरा कर लेने का टारगेट रखा है। इसके तहत शहरवासियों को शौचालय के सामने सेल्फी लेकर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाने के लिए प्रेरित किया गया। शहर के विभिन्न सार्वजनिक शौचालयों के सामने बड़ी संख्या में लोगों ने सेल्फी ली और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। 

Image

अलावा इसके इंदौर पिछले सात सालों से स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना शीर्ष स्थान बनाए हुए है। इस बार भी शहर को लगातार आठवीं बार नंबर वन और सेवन स्टार रेटिंग दिलाने के लिए नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। निगम ने 700 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों को पूरी तरह से स्वच्छ और आरामदायक रखने का बीड़ा उठाया है। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका द्वारा सभी शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा जनता को स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया। इसके लिए निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी इस अभियान में शामिल हुए।

Image

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर का स्वच्छता में नंबर वन होना शहरवासियों की भागीदारी और जिम्मेदारी का नतीजा है। उन्होंने इस अभियान को स्वच्छता की दिशा में एक नई पहल बताया। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शहरवासियों से स्वच्छता अभियान में सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।

विश्व शौचालय दिवस पर शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सोशल मीडिया पर 'सेल्फी विद टॉयलेट' अभियान से जुड़ी बड़ी संख्या में पोस्ट देखी गईं। लोग अपने वीडियो और फोटो शेयर कर स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाते नजर आए। इंदौर की यह अनूठी पहल न केवल स्वच्छता की दिशा में एक और कदम होगी, बल्कि देश भर के अन्य शहरों को भी प्रेरित करेगी।