मध्यप्रदेश के गान 'सुख का दाता' को आवाज देने वाले पॉपुलर सिंगर शान ने नई लग्जरी कार खरीदी है। शान का दिल मर्सिडीज बेंज EQS 580 पर आया है। सिंगर शान अपनी पत्नी और बेटे के साथ नई मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 की डिलीवरी कराने पहुंचे थे।
उनकी नई इलेक्ट्रिक कार ब्लू कलर की है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.62 करोड़ रुपये है। लग्जरी इलेक्ट्रिक लिमोजीन सेगमेंट की मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 को पिछले साल भारतीय बाजार में पेश किया था और अपने धांसू फीचर्स की वजह से यह लग्जरी कार बायर्स को काफी आकर्षित कर रही है।
अगर फीचर्स की बात करें तो Mercedes-Benz EQS 580 4MATIC में 107.8 kWh की लीथियम आयन बैटरी मिलती है, जो कि सिंगल चार्ज में 857 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी इसके साथ 110 kW का डीसी फास्ट चार्जर देती है, जो कि महज 31 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज कर देती है।
इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर है। पावर और परफॉर्मेंस के मामले में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी जबरदस्त है और इसे महज 4.3 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार से चला सकते हैं। बाद बाकी इसकी टॉप स्पीड 210 kmph की है।
मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 में बेहद आकर्षक केबिन के साथ ही बड़ा सा डिजिटल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा सा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, MBUX सॉफ्टवेयर सपोर्ट, सभी जरूरी कंट्रोल्स के लिए भी टचस्क्रीन, एयर प्यूरिफायर, पैनोरमिक सनरूफ, अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, बरमेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, 9 एयरबैग्स समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।