भोपाल: अब सभी मान्यता प्राप्त सामाजिक संस्थाओं को आनलाईन प्रणाली के माध्यम से मासिक अनुदान मिलेगा। इस संबंध में सामाजिक न्याय विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायंगणकर ने सभी जिला कलेक्टरों को नये निर्देश जारी कर दिये हैं।
निर्देश में बताया गया है कि सभी संस्थायें ऑनबोर्ड हों जिससे मान्यता प्राप्त संस्थायें ही अनुदान हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। हर माह संस्था को ऑनलाईन बताना होगा कि उसका मासिक स्थापना (मानदेय) व्यय क्या है, अंत: वासियों के भरण पोषण हेतु व्यय की जानकारी, भवन किराये हेतु व्यय की जानकारी तथा संस्था के कार्यालयीन व्यय की जानकारी।
यह मांग पत्र ऑनलाईन जिला कार्यालय को जायेगा जो बजट की उपलब्धता अनुसार राशि स्वीकृत या अस्वीकृत कर सकेगा। यदि बजट उपलब्ध नहीं है तो जिला कार्यालय भोपाल स्थित संचालनालय को मांग पत्र भेजेंगे जिसे स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकार संचालनालय को होगा।
निर्देश में कहा गया है कि संस्थायें अनुदान की राशि व्यय करने का मासिक विवरण विभागीय पोर्टल पर दर्ज करेंगी। विवरण नहीं देने पर आगामी माह का अनुदान स्वीकृत नहीं होगा।