भोपाल: राज्य सरकार ने पिछले एक साल में वन क्षेत्रों में वनरक्षकों, वनपाल एवं उप वनक्षेत्रपाल के आवास, पैट्रोलिंग कैम्प आदि हेतु बनाये 214 भवनों में सोलर पॉवर पैनल लगाये हैं। दरअसल, इन भवनों में विद्युत व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, इसलिये ये सोलर पॉवर पैनल लगाये गये हैं। इस पर वन विभाग ने 2 करोड़ 78 लाख रुपये व्यय किये हैं।
इसके अलावा, वन विभाग ने जहां विद्युत व्यवस्था उपलब्ध है, वहां एक साल में विभिन्न प्रकार के 290 भवन अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों एवं कर्मचारियें हेतु बनाये हैं तथा इस पर कुल 56 करोड़ 11 लाख रुपये व्यय किये हैं।