भोपाल. रेलवे ने अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने यात्रियों की सुविधा के लिए एकतरफा ट्रेन 05119 चेन्नई सेंट्रल-बनारस स्पेशल ट्रेन चलाई है जो शुक्रवार को इटारसी होकर गुजर रही है। यह ट्रेन गुरुवार को चेन्नई सेंट्रल से 05.15 बजे प्रस्थान कर, 13.35 बजे विजयवाड़ा पहुंची. शुक्रवार को 02.10 बजे ये नागपुर पहुंचेगी, रात 07.40 बजे इटारसी, 11.15 बजे जबलपुर होकर 21.00 बजे बनारस पहुंचेगी। इस ट्रेन में 10 शयनयान, 4 सामान्य, 2 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे। स्पेशल ट्रेन चलने से हजारों यात्रियों के लिए राहत मिलेगी। दूसरी और रेलवे ने पुरी, गंगासागर और कामाख्या के लिए स्पेशन ट्रेन चलाई है. इस में यात्रियों को चाय, नाश्ता के साथ ही दोनों टाइम का भोजन भी मिलेगा।
आईआरसीटीसी ने रानी कमलापति स्टेशन से पुरी, गंगासागर व कामाख्या मंदिर के दर्शन के लिए स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है। स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन 5 नवंबर को इंदौर से शुरु होगा. यह पुरी, गंगासागर व कामाख्या यात्रा के लिए चलेगी, जो रानी कमलापति व जबलपुर होकर जाएगी। इस यात्रा के लिए 16950 रुपए प्रति व्यक्ति स्टैण्डर्ड श्रेणी का खर्च उठाना होगा। यह 9 रातें, 10 दिन की यात्रा होगी. इस पैकेज में चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैण्डर्ड होटल में ठहरने की सुविधा भी रहेगी। इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है।
इस बीच रेलवे ने प्रति शनिवार को चलने वाली रीवा- रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि भी बढ़ा दी है। ये ट्रेन क्रमांक 02186 प्रत्येक शनिवार को रीवा से रानी कमलापति के बीच तथा वापसी में 02185 प्रत्येक शनिवार को अब 9 जुलाई तक रानी कमलापति से रीवा के बीच चलेगी। ट्रेन की संचालन अवधि बढऩे के कारण यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए लाभ मिलेगा। इस विस्तारित अवधि के लिए रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत केंद्र या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन 23 जून से आरक्षण करा सकते हैं।