भारतीय महिला हॉकी टीम ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में जापान को 4-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। भारतीय टीम ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के बाद महिला हॉकी टीम को देश भर से बधाई दी जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खिताबी जीत पर महिला टीम को शाबासी दी है।
सीएम शिवराज ने लिखा- शाबाश बेटियों! इस ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व विजय पर सभी बेटियों को बहुत-बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं। यह तो बस शुरुआत है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी बेटियां विश्वभर में भारत का परचम बुलंद करती रहेंगी।
अगर मुकाबले की बाते करें तो भारत के लिए संगीता (17वें मिनट), नेहा (46वें मिनट), लालरेमसियामी (57वें मिनट) और वंदना कटारिया (60वें मिनट) ने गोल दागे. संगीता और वंदना ने मैदानी गोल दागे जबकि नेहा और लालरेमसियामी ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए।
जीत के बाद हॉकी इंडिया ने ट्वीट कर एलान किया कि प्रत्येक खिलाड़ी को तीन-तीन लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे. इसके साथ ही सहयोगी स्टाफ के हरेक सदस्य को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।