फिर पहनावे को लेकर शुरू हुए उर्फी जावेद के चर्चे, ये अंदाज मचा रहा है हंगामा
अभिनेत्री उर्फी जावेद ने एक बार फिर से अपने लेटेस्ट लुक से फैंस को हैरान कर दिया है, हाल ही में उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया जिसमे उर्फी की पिंक और व्हाइट सैटिन टू पीस ड्रेस में ऐसे-ऐसे कट थे कि हर कोई बस इसी की चर्चा कर रहे है.