उपनिरीक्षक संतोष कुमार द्विवेदी होंगे सम्मानित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

उप निरीक्षक संतोष कुमार द्विवेदी जिला विशेष शाखा भोपाल सहित 27 जांबाज पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम भदभदा रोड स्थित होटल सयाजी में शाम चार बजे से होगा..!!

भोपाल: नवदुनिया द्वारा सोमवार को बेहतर अनुशासन, प्रबंधन और दक्षता का परिचय देकर अपराध और अपराधियों की नकेल कसने वाले उप निरीक्षक संतोष कुमार द्विवेदी जिला विशेष शाखा भोपाल सहित 27 जांबाज पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम भदभदा रोड स्थित होटल सयाजी में शाम चार बजे से होगा।

समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर एवं अतिरिक्त आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) नगरीय पुलिस भोपाल पंकजश्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। 

ख्यालदास ग्रुप, अमलतास इंडिया लिमिटेड एवं भूटानी इन्फ्रा एवं मेहर पैलेस की सहभागिता से हो रहे इस समारोह में उप निरीक्षक संतोष कुमार द्विवेदी, जिविशा भोपाल समेत 27 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक (रेडियो पुलिस) गोविंद रघुवंशी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से रूद्रांश इन्फ्रा डेवलपर्स, सांची, एमके कंस्ट्रक्शन, ओशन बिल्डर एंड डेवलपर्स, स्टेट बैंक आफ इंडिया भी सहयोगी हैं।