भोपाल: राज्य शासन ने जल संसाधन विभाग के डिण्डौरी जिला में शहपुरा स्थित बिलगांव मध्यम परियोजना नहर कार्य उपसंभाग में पदस्थ तीन इंजीनियरों यथा सहायक यंत्री वंश गोपाल सिंह साण्डवा, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्र कुमार रोहितास तथा उपयंत्री सुनील कुमार चौधरी को बांध एवं नहरों के रखरखाव में लापरवाही बरतने की अनियमितता पर 3 दिसम्बर 2022 को निलम्बित किया था।
23 जुलाई 2024 को इनके खिलाफ विभागीय जांच संस्थित की गई। विभागीय जांच पूर्ण होने में लम्बा समय लगने के कारण अब तीनों इंजीनियरों का निलम्बन खत्म कर इन्हें कार्यालय प्रमुख अभियंता जल संसाधन भोपाल में पदस्थ किया गया है। इनकी निलम्बन अवधि का निराकरण विभागीय जांच के अंतिम निराकरण उपरान्त किया जायेगा।