UPSC Result 2022: जबलपुर की स्वाति शर्मा को UPSC में 15वीं रैंक, धार की संस्कृति सोमानी 49वें स्थान पर


स्टोरी हाइलाइट्स

UPSC Result 2022 Toppers: यूपीएससी ने मंगलवार (23 मई) को 2022 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित किए..!!

UPSC Result 2022 Toppers: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है. मध्यप्रदेश के इन कैंडिडेट का भी UPSC 2022 में सिलेक्शन हुआ है.

1. एमपी के जबलपुर की रहने वाली स्वाति शर्मा ने इस परीक्षा में पूरे देश में 15वां स्थान हासिल किया है. स्वाति के पिता धनेंद्र शर्मा मैहर में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली स्वाति ने कड़ी मेहनत के बाद अपने तीसरे अटेम्प्ट में ये बड़ी सफलता हासिल की है. ख़ास बात यह है कि उन्होंने बगैर कोचिंग के ये सफलता हासिल की है.

2. धार के बदनावर की रहने वाली संस्कृति सोमानी ने पूरे देश में UPSC की परीक्षा में 49वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता मनोज सोमानी धार बीजेपी के जिलाध्यक्ष हैं.

3. पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले गोल्डी गुप्ता पिता राजू गुप्ता ने UPSC की परीक्षा में 181वीं रैंक हासिल की है.

4. भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार विवेक की बेटी भूमि श्रीवास्तव ने भी 304वीं रैंक के साथ यूपीएससी पास किया है.

5. ग्वालियर में किसान परिवार से आने वाले पंकज राजपूत ने UPSC की परीक्षा पास कर ली है. किसान परिवार में आई इस सफलता के बाद से ही प्रेमपुर गांव में जश्न का माहौल है.

हरियाणा की इस लड़की ने किया टॉप-

बता दें कि हरियाणा की इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप किया है. UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरति और चौथे स्थान पर पर स्मृति मिश्रा रहीं. फाइनल रिजल्‍ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है. इनमें से 345 कैंडिडेट्स सामान्य, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC और 72 ST कैटेगरी से हैं. 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्‍ट भी तैयार की गई है. IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्‍ट हुए हैं.