प्रजातंत्र में बातें फिल्मों की, विनोद नागर की पुस्तक का विमोचन आज


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना काल में सहमें बॉलीवुड की कसक को बयां करती इस पुस्तक में लेखक के दैनिक प्रजातंत्र के साप्ताहिक कॉलम 'बातें फिल्मों की' में प्रकाशित साठ आलेख संकलित हैं..!!

भोपाल: वरिष्ठ फिल्म समीक्षक विनोद नागर की हाल ही में प्रकाशित नई पुस्तक 'प्रजातंत्र में बातें फिल्मों की' का विमोचन गुरुवार 5 दिसंबर को दोपहर डेढ़ बजे रवींद्र भवन के अंजनी सभागार में हिन्दी फिल्मों के जाने-माने चरित्र अभिनेता शरत सक्सेना और राजीव वर्मा करेंगे। 

कोरोना काल में सहमें बॉलीवुड की कसक को बयां करती इस पुस्तक में लेखक के दैनिक प्रजातंत्र के साप्ताहिक कॉलम 'बातें फिल्मों की' में प्रकाशित साठ आलेख संकलित हैं। लेखक ने यह किताब कोरोना काल में दिवंगत इंडियन एक्सप्रेस समूह के अंग्रेजी फिल्म साप्ताहिक अखबार 'स्क्रीन' के स्वनामधन्य फिल्म पत्रकार व स्तंभकार अली पीटर जॉन को समर्पित की है। 

इण्डिया नेटबुक्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक की प्रस्तावना नई दिल्ली से प्रकाशित फिल्म पत्रिका 'पिक्चर प्लस' के संपादक संजीव श्रीवास्तव ने और भूमिका दैनिक प्रजातंत्र के प्रधान संपादक  हेमंत शर्मा ने लिखी है।

मध्य प्रदेश प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 'मेरा मध्य प्रदेश' समारोह के अंतिम सत्र में होने वाले इस पुस्तक विमोचन समारोह में शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंदजी महाराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी के अनुसार वरिष्ठ फिल्म समीक्षक विनोद नागर की सिनेमा पर केन्द्रित यह पांचवी पुस्तक है। इसी वर्ष प्रकाशित उनकी दो अन्य पुस्तकें 'सुबह सवेरे का सिने विमर्श' और 'सिने विमर्श सुबह सवेरे का' भारत में हिन्दी फिल्म समीक्षा की पहली जुड़वां किताब के रूप में चर्चित रही हैं।