Humane AI Pin की प्री-बुकिंग जल्द होगी शुरू, जानिए कीमत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

ह्यूमेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एआई पिन की शिपिंग मार्च 2024 में शुरू होगी..!!

सैम अल्टमैन बैक्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ह्यूमेन ने 'एआई पिन' की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे कंपनी ने पिछले महीने नवंबर में लॉन्च किया था। यह एआई से ऑपरेट होने वाला दुनिया का पहला पहनने योग्य कंप्यूटर है। ऑल्टमैन चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई के को-फाउंडर हैं।

 ह्यूमेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एआई पिन की शिपिंग मार्च 2024 में शुरू होगी। ह्यूमेन में हम सभी आपके एआई पिन के एक्सपीरियंस के लिए इंतजार कर रहे हैं। 

कंपनी ने बताया है कि जो पहले ऑर्डर करेंगे उन्हें पहले शिप किया जाएगा। कंपनी ने एक्लिप्स की कीमत 699 डॉलर (करीब 58 हजार) रखी है। जबकि, लूनर और इक्विनॉक्स की कीमत 799 डॉलर (करीब 66 हजार) रखी है। अभी कंपनी केवल अमेरिका के शिपिंग एड्रेस में ऑर्डर एक्सेप्ट कर रही है। ह्यूमेन ने इस बात की कोई भी जानकारी नहीं दी है कि यह भारत सहित अन्य देशों में कब अवेलेबल होगा। इस एआई पिन को बनाने वाले स्टार्टअप 'ह्यूमेन' के फाउंडर बेथनी बोंगियोन और इमरान चौधरी टेक कंपनी एपल के एक्स एम्प्लॉइ हैं।