AI में 8,230 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी विप्रो, 2.5 लाख कर्मचारियों को देगी ट्रेनिंग


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कंपनी ने कहा, इस इन्वेस्टमेंट से हम AI, बिग डेटा और एनालिटिक्स सॉल्यूशन के एक्सपेंशन के साथ-साथ नए रिसर्च एंड डेवलपमेंट और प्लेटफार्मों के विकास पर फोकस करेंगे..!

भारत की दिग्गज आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी विप्रो लिमिटेड ने कहा कि अगले 3 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8,230 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बनाया है। कंपनी ने इस बात की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी ने कहा, इस इन्वेस्टमेंट से हम एआई, बिग डेटा और एनालिटिक्स सॉल्यूशन के एक्सपेंशन के साथ-साथ नए रिसर्च एंड डेवलपमेंट और प्लेटफार्मों के विकास पर फोकस करेंगे। 

विप्रो ने फर्स्ट इनोवेशन इकोसिस्टम विप्रो एआई 360% को लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह अगले 12 महीनों में अपने लगभग 2,50,000 कर्मचारियों को पर ट्रेनिंग देगी। दुनिया भर की कंपनियों, बैंकों से लेकर बड़ी टेक कंपनियों ने भी चेट जीपीटी के आने के बाद एआई में निवेश दोगुना कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट सपोर्टेड ओपन एआई द्वाराचैटबॉट ने 2022 के आखिरी में दुनिया भर में तूफान ला दिया था।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस 

विप्रो के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर थियरी डेलापोर्ट ने कहा, जेनरेटिव एआई के आने के बाद अब हम सभी इंडस्ट्रीज के लिए एक बुनियादी बदलाव की उम्मीद करते हैं। कंपनी क्लाउड सर्विसेज, साइबर सिक्योरिटी, इंजीनियरिंग और डिजाइन सहित चार ग्लोबल बिजनेस सेक्टरों के 30,000 डेटा एनालिटिक्स और एआई एक्सपर्ट्स के साथ काम करेगी। 

विप्रो का यह स्टेटमेंट अपने राइवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की एक अनाउंसमेंट के बाद आया है। दरअसल, एक हफ्ते पहले कहा था कि उसने अपने 25,000 इंजीनियरों को माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर ओपन एआई पर ट्रेनिंग देने।