भोपाल: राज्य के वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत एमपी लघु वनोपज संघ ने प्राथमिक सहकारी वनोपज समितियों के लाभांश से निर्मित तेंदूपत्ता गोदामों के किराये में वृध्दि कर दी है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2025 के तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन से गोदाम किराये की दर 8 रुपये प्रति वास्तविक तेंदूपत्ता बोरा होगी जिसमें से से 4 रुपये प्रति बोरा प्राथमिक सहकारी समिति को भुगतान किया जायेगा तथा शेष 4 रुपये राज्य लघुवनोपज संघ रखेगा। इसका निर्णय संघ के संचालक मंडल की बैठक में लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में गोदाम का किराया 6 रुपये था जिसमें से 2 रुपये प्राथमिक समिति को दिया जाता था और शेष 4 रुपये राज्य संघ रखता था।