जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला! बारामूला में पूर्व SSP की हत्या, सुरक्षाबलों ने की इलाके में घेराबंदी


स्टोरी हाइलाइट्स

Baramulla Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत बढ़ती जा रही है. पूंछ के बाद अब बारामूला में उन्होंने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया है.

Baramulla Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम देते हुए आतंकी हमला किया है. यहां गोलीबारी के दौरान अजान दे रहे पूर्व एसएसपी को गोली लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

दरअसल, आतंकियों ने बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह कृत्य तब किया गया जब वह मस्जिद में अजान दे रहे थे. तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी-

इस आतंकी हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी ट्वीट कर स्थानीय लोगों को इस इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है.

पूंछ में भी हुआ आतंकी हमला-

बता दें कि गुरुवार दोपहर के बाद पूंछ में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला कर दिया था. जिसमें 4 जवान शहीद हो गए और 3 जवान घायल हुए हैं.