भोपाल: वन विभाग के द्वारा अलग अलग स्थानों में दबिश देकर साइबर इंटेलीजेंस से पकड़े जा रहे सांभर के शिकार के आरोपी पिकअप और मोटरसाइकिल हुई जब्त। 16 दिसंबर 2024 को वन परिक्षेत्र पवई अंतर्गत बीट शिकारपुरा में गश्ती करते हुए टेढ़ियामील के पास जंगल में प्लास्टिक की बोरी सांभर के मांस के साथ जब्त की गई थी।
प्रकरण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया। एक आरोपी बेडीलाल को तत्काल गिरफ्तार किया गया था तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी फिर मुखबिर की सूचना पर दूसरे आरोपी अन्नू चौधरी पिता रम्मू चौधरी को आज दिनांक 19 अप्रैल को उसके गांव टीकरिया में ही दविस देकर पकड़ा। तीसरे आरोपी नंदकिशोर पिता सुनमा चौधरी निवासी टीकरिया जो दिल्ली में रह रहा था और ट्रक ड्राइवर का काम कर रहा था।
वन मंडलाधिकारी अनुपम शर्मा के द्वारा सायबर इंटेलिजेंस के द्वारा लोकेशन ट्रेस की गई और जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल को दी जिसमें उनके एवं टीम के द्वारा दिल्ली से वापिस आ रहे नंदकिशोर को भी टीम बनाकर किशनगढ़ छतरपुर में पकड़ा लिया गया। कार्यवाही में वन विभाग की टीम ने अपराध में शामिल बोलेरा पिकअप और मोटर साइकिल भी जब्त की।
दोनों को गिरफ्तारी पश्चात आज पवई न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में पवई जेल भेज दिया गया है।कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल, प स रामप्रताप पटेल, बी के खरे, पुष्पेंद्र सिंह, वनरक्षक विनय सिंह बघेल, सचेंद्र मोहन, महेंद्र पटेल, प्रकाश सिंह, पुष्पेंद्र पाल, रामजी गर्ग, दिनेश राठौर शामिल रहे।