रिश्वतखोर रेंजर स्वयं को आईएफएस बता कर चुका है सिने स्टार चित्रा शुक्ला से शादी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

2023 में स्वयं को आईएफएस अफसर बताकर वैभव ने उत्तराखंड के एक मंदिर में पॉपुलर एक्ट्रेस चित्रा शुक्ला से शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं..!!

भोपाल: गत दिनों इंदौर लोकायुक्त ने जिस रेंजर वैभव उपाध्याय को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, वह पहले भी कई कारनामे कर चुका है। वह 2023 में स्वयं को आईएफएस अफसर बताकर वैभव ने उत्तराखंड के एक मंदिर में पॉपुलर एक्ट्रेस चित्रा शुक्ला से शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी थी।

चित्रा शुक्ला ने 2014 की हिंदी फ़िल्म 'चल भाग' से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरूआत की थी। हालांकि 2018 में राज तरुण की तमिल फ़िल्म 'रंगुला रत्नम' से चित्रा शुक्ला फेमस हुई। 2023 में मप्र पीएससी से रेंजर के लिए चयनित वैभव उपाध्याय से आईएफएस मानकर शादी कर ली। 

उपाध्याय ने अपने परिचितों को जो शादी का निमंत्रण भेजा था, उसमें स्वम् को आईएफएस बताया था। तब इस खबर पर वन विभाग के किसी भी अफसर ने सवाल नहीं उठाए। तब भी वैभव के खिलाफ 420 का मुकदमा बन सकता था। 

2024 में तत्कालीन डीएफओ इंदौर और तत्कालीन मुख्य वन संरक्षण इंदौर नरेंद्र कुमार सनोदिया ने कई गड़बड़ियों के चलते आरोप पत्र बनाकर मुख्यालय भेजा था किन्तु मुख्यालय के अधिकारियों ने उसे आरोप पत्र को दबा दिया और रेंजर वैभव उपाध्याय को  अभय दान देते हुए गड़बड़ियां करने की खुली छूट दे दी थी। अब वह लोकायुक्त  के शिकंजे में आ गया है।