पचमढ़ी के व्यू पाईंट के क्षतिग्रस्त मार्गों का 45 लाख रुपये से होगा सुधार


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

रिजर्व प्रबंधन ने प्रस्ताव में कहा है कि इन व्यू पाईंटों की सीसी रोड क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे पर्यटकों को आने-जाने में काफी कठिनाईयां आती हैं एवं वाहन खराब होते हैं और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है..!!

भोपाल: प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पचमढ़ी स्थित चार व्यू पाईंट के क्षतिग्रस्त मार्गों का 45 लाख 50 रुपये की लागत से सुधार होगा। इस राशि की स्वीकृति विकास निधि से कराने का प्रस्ताव, रिजर्व प्रबंधन ने वन मुख्यालय को भेजा है। 

पूर्व पचमढ़ी रेंज में महादेव रेस्ट हाउस से मोड़ तक का सीसी मार्ग साढ़े सात लाख रुपये तथा अप्सरा विहार गेट से पार्किंग तक सीसी मार्ग 15 लाख रुपये एवं मटकुली ईको सेंटर से मटकुली रेस्ट हाउस तक बोल्डर सौलिंग मुरमीकरण/नाली खुदाई 1 लाख रुपये में बनेगा जबकि पश्चिम पचमढ़ी रेंज में बी-फाल व्यू पाईंट सीसी रोड 22 लाख रुपये में बनेगी। उल्लेखनीय है कि रिजर्व प्रबंधन ने प्रस्ताव में कहा है कि इन व्यू पाईंटों की सीसी रोड क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे पर्यटकों को आने-जाने में काफी कठिनाईयां आती हैं एवं वाहन खराब होते हैं और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

इन पर्यटन मागों पर व्यय होंगे 51 लाख रुपये..

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पश्चिम पचमढ़ी रेंज के नीमधान सफारी मार्ग एवं व्यू पाईंट पर्यटन वन मार्ग, बागड़ा बफर रेंज में पर्यटन वन मार्ग, पिपरिया बफर रेंज में दक्षिण बरगौंदी सफारी मार्ग, मटकुली रेंज में बफर में सफर मार्ग तथा कामती रेंज में मढ़ई वन मार्ग की मरम्मत पर 51 लाख रुपये व्यय होंगे तथा इसका प्रस्ताव भी वन मुख्यालय को भेजा गया है। ये मार्ग गयती में भी उपयोग में लाये जाते हैं।