MP News: मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को सरकार उनकी पसंद की स्कूटी उपलब्ध कराएगी और जल्द ही उन्हें लैपटॉप भी दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटी दी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी है।
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं के टॉपरों को मुफ्त स्कूटी दी जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दो दिन पहले इसकी शुरुआत की थी। इसके बाद राज्य भर के मेधावी विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। सीएम ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि कुछ लोग इसे को लेकर भ्रम फैला रहे हैं जो पूरी तरह गलत है।
आपको बता दें, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को स्कूटी वितरित की थी। अब बाकी बचे विद्यार्थियों को उनकी पसंद के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटर दिए जाएंगे। इस संबंध में सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। सीएम ने लिखा है कि
मध्यप्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को हमारी सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्कूटी उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल स्कूटी दी जाएगी।
लैपटॉप के पात्र विद्यार्थियों को भी शीघ्र ही लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे: CM
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने केवल 12 छात्रों को ही स्कूटर की चाबियां सौंपी। इसके बाद सरकारी स्कूलों की 7900 प्रतिभावान छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से निशुल्क स्कूटी के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। उनसे पूछा गया कि क्या वे पेट्रोल स्कूटर चाहते हैं या इलेक्ट्रिक। धनराशि उनकी इच्छानुसार उनके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। इसी प्रकार, प्रतिभाशाली छात्रों को जल्द ही लैपटॉप भी दिए जाएंगे।