भोपाल: राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग की साधिकार समिति ने मंडला जिले के चुटका में न्यूक्लियर कारपोरेशन ऑफ इण्डिया के 14 सौ मेगावाट वाले परमाणु बिजली घर के लिये बरगी नदी से आवंटित 78.74 मिलियन घनमीटर जल के उपयोग की तिथि बढ़ा दी है। इस जल का आवंटन 25 मई 2016 को किया गया था जिसके अनुबंध अनुसार परमाणु बिजली घर की यूनिट क्रमांक-1 के लिये 1 दिसम्बर 2028 तथा यूनिट क्रमांक-2 के लिये 1 दिसम्बर 2029 से उक्त आवंटित जल का उपयोग प्राररंभ किया जाना था।
लेकिन अब कारपोरेशन ने परियोजना प्रारंभ करने में विलम्ब की स्थिति को देखते हुये आग्रह किया है कि परियोजना हेतु अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का भौतिक हस्तांतरण कारपोरेशन के पक्ष में नहीं हुआ है, इसलिये जल के उपयोग की अवधि बढ़ाई जाये।
कारपोरेशन के इस आग्रह को स्वीकार कर साधिकार समिति ने जल के उपयोग को प्रारंभ करने की तिथि यूनिट-1 के लिये 1 दिसम्बर 2028 से बढ़ाकर 1 दिसम्बर 2033 तथा यूनिट क्रमांक-2 के लिये तिथि 1 दिसम्बर 2029 से बढ़ाकर 1 दिसम्बर 2034 कर दी है। कारपोरेशन को वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ करने की वास्तविक तिथि तक की अवधि हेतु वार्षिक आवंटित जल की मात्रा पर 5 प्रतिशत जलकर एवं उपकर के समतुल्य राशि के भुगतान से छूट भी प्रदान की है।