12 वर्षों से नहर से पानी न देने पर निलम्बित सब इंजीनियर को बहाल किया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

नहर से लगभग 12 वर्षों से कमांड क्षेत्र के कृषकों को सिंचाई लाभ प्राप्त नहीं होने पर प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी सब इंजीनियर बसंत राजौरिया को 15 मार्च 2024 को निलम्बित किया गया था..!!

भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग के एक सब इंजीनियर को 12 सालों से नहर से पानी न देने के मामले में निलम्बित किया गया और अब आठ माह बाद उसे बहाल कर दिया गया है। दरअसल, सिंध परियोजना अंतर्गत अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के आरबीसी नहर संभाग करैरा जिला शिवपुरी के लालपुरा पिकअप वियर की डी-8 वितरीका नहर से लगभग 12 वर्षों से कमांड क्षेत्र के कृषकों को सिंचाई लाभ प्राप्त नहीं होने पर प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी सब इंजीनियर बसंत राजौरिया को 15 मार्च 2024 को निलम्बित किया गया था। इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया जिसका जवाब सब इंजीनियर ने 26 जुलाई 2024 को दिया। इस जवाब को समाधानकारक मान कर अब उन्हें बहाल कर हर्सी जल संसाधन संभाग डबरा में पदस्थ करने का प्रशासकीय निर्णय लिया गया है।