फर्जी जाति प्रमाण-पत्र लगाने वाले अधीक्षण यंत्री की जांच होगी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जांचकत्र्ता अधिकारी शिकायत की तथ्यात्मक जांच कर, जांच प्रतिवेदन तीन माह में अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करेंगे..!

भोपाल। राज्य के जल संसाधन विभाग के ईएनसी शिरीष मिश्रा ने फर्जी जाति प्रमाण-पत्र लगाने वाले अधीक्षण यंत्री के खिलाफ जांच बैठाई है। 

इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन के पास नर्मदापुरम संभाग में पदस्थ अधीक्षण यंत्री आरआर मीना के संबंध में फर्जी जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर शासकीय सेवा में सर्वोच्च पद प्राप्त करने एवं अन्य तथ्यों संबंधी शिकायत विभिन्न स्तरों से आई है।

इसलिये इस मामले की जांच हेतु चंबल बेतवा कछार जल संसाधन भोपाल के मुख्य अभियंता को जांच हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया जाता है। जांचकत्र्ता अधिकारी शिकायत की तथ्यात्मक जांच कर, जांच प्रतिवेदन तीन माह में अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करेंगे।