कर्मचारी चयन आयोग का कार्यकाल 31 मार्च तक बढ़ाया


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

12 दिसम्बर 2019 को तत्कालीन कमलनाथ सरकार के समय किया गया था और 12 जुलाई 2024 से आयोग का कार्यकाल एक वर्ष अर्थात 11 दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दिया था और अब पुन: इसका कार्यकाल बढ़ाया गया है..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने कर्मचारी आयोग का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ाकर 31 मार्च 2025 तक कर दिया है। इसका गठन 12 दिसम्बर 2019 को तत्कालीन कमलनाथ सरकार के समय किया गया था और 12 जुलाई 2024 से आयोग का कार्यकाल एक वर्ष अर्थात 11 दिसम्बर 2024 तक बढ़ा दिया था और अब पुन: इसका कार्यकाल बढ़ाया गया है। इस बढ़े कार्यकाल में ही आयोग को कर्मचारियों के हित में विभिन्न कल्याणकारी सिफारिशें करना है जिसमें वेतन विसंगति, भत्ते आदि कई मुद्दे शामिल हैं।