भोपाल: राज्य का वन विभाग भोपाल में स्थित वन विहार नेशनल पार्क में पर्यटकों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करेगा तथा इसके स्थान पर सिर्फ गोल्फ कार्ट के जरिये भ्रमण की व्यवस्था की जायेगी। इसकी तैयारी वन्यप्राणी शाखा ने प्रारंभ कर दी है तथा मंत्रालय के उच्चाधिकारियों को दिखाने के लिये एक प्रेजेन्टेशन तैयार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पुणे के जू एवं रायपुर के वन पार्क में भी वन विभाग के वाहनों से ही पर्यटन कराने की सुविधा है तथा इसमें निजी वाहन नहीं जाने दिये जाते हैं। भोपाल के वन विहार प्रबंधन ने भी शासकीय बजट से बैटरी चलित गोल्फ कार्ट का क्रय किया है तथा इसका निर्धारित शुल्क लेकर इसी से वन विहार के अंदर वन्यप्राणियों के बाड़ों का पर्यटकों को भ्रमण कराये जाने की तैयारी है। इससे जहां प्रदूषण की रोकथाम होगी वहां ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होगा।