भोपाल: राज्य के वन विभाग के अंतर्गत कार्यरत एमपी लघु वनोपज संघ ने तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में लगे मैदानी वन अमले की प्रोत्साहन राशि में वृध्दि कर दी है। इसकी मंजूरी संघ के संचालक मंडल से भी ले ली गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि सिर्फ तेंदूपत्ता संग्राहक ही पारिश्रमिक एवं बोनस राशि संघ से प्राप्त नहीं करते हैं बल्कि वन अमला भी इसका लाभ लेता है।
संघ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में लगे वन अमले के मैदानी अधिकारियों के अंतर्गत सहायक वनसंरक्षक को 5040 रुपये के स्थान पर 5500 रुपये प्रति माह के हिसाब से प्रोत्साहन मिलेगी।
वनक्षेत्रपाल को क्रमश: 4032 रुपये के स्थान पर 4300 रुपये जबकि उप वन क्षेत्रपाल/वनपाल/परिक्षेत्र सहायक को 3906 रुपये के बजाये 4300 रुपये रकम मिलेगी। इसी प्रकार, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक/सहकारी निरीक्षक/उप अंकेक्षक/वनरक्षक/वन वृत्त एवं मंडल स्टेनोग्राफर को 3402 रुपये के स्थान पर एवं 3900 रुपये, परिक्षेत्र लिपिक/वाहन चालक को 3150 रुपये के स्थान पर एवं 3500 रुपये दिये जायेंगे।
वनसंरक्षक क्षेत्रीय कार्यालय के अधीक्षक को 3024 रुपये के बजाये 3300 रुपये का भुगतान होगा। वन संरक्षक कार्यालय के लेखापाल को 2520 रुपये के स्थान पर 2700 रुपये दिये जायेंगे। वनसंरक्षक क्षेत्रीय कार्यालय के लिपिक/मुद्रक एवं आवक जावक लिपिक को 1260 रुपये के बजाये 1500 रुपये की रकम दी जायेगी।
वनसंरक्षक क्षेत्रीय कार्यालय के भृत्य को 630 रुपये के स्थान पर 700 रुपये दिये जायेंगे। सहायक ग्रेड-वन/मुख्य लिपिक को 3024 के बजाये 3300 रुपये, एवं लेखापाल/सहायक ग्रेड-टु को 2520 रुपये के बजाये 2800 रुपये का भुगतान किया जायेगा।
सहायक ग्रेड-थ्री वाले लिपिक/मुद्रक एवं आवक-जावक लिपिक को 1890 रुपये के स्थान पर 2200 रुपये अदा किये जायेंगे। भृत्य को 630 रुपये की बजाये 700 रुपये का भुगतान होगा। स्थाईकर्मी एवं वाहन चालक को पहली बार 700 रुपये का भुगतान किया जायेगा।
बड़े अफसरों को दिया लाभ :
संघ ने तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में लगे बड़े मैदानी अफसरों को लाभ दिया है। क्षेत्रीय कार्यालयों के सीसीएफ संघ के पदेन महाप्रबंधक होते हैं जिन्हें 1 जुलाई 2014 से 1200 रुपये के स्थान पर 1500 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी जबकि वनमंडल के डीएफओ संघ के पदेन प्रबंधन संचालक जिला यूनियन होते हैं जिन्हें 1 जुलाई 2024 से 1 हजार रुपये के स्थान पर 1200 रुपये प्रति माह अतिरिक्त राशि दी जायेगी।