Bhind Accident News: मध्य प्रदेश के भिंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें पति-पत्नी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में आठ से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब पांच बजे हुई।
ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर देहात थाना अंतर्गत जवाहरपुरा गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद लोडिंग वाहन करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा किया और हाईवे जाम कर दिया। विधायक और एसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया, जिसके बाद जाम खुल सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहरपुरा निवासी राकेश बंसल के बेटे की शादी थी और भवानीपुरा से कुछ रिश्तेदार भात लेकर शादी में आए हुए थे। सुबह जब सभी लोग घर जाने के लिए लोडिंग वाहन में बैठे तो तेज रफ्तार डम्पर ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसा बेहद भीषण था और इस हादसे में 45 वर्षीय गुड्डी देवी, 20 वर्षीय हेमलता, 25 वर्षीय प्रद्युम्न, 22 वर्षीय अरुण और एक अन्य महिला की मौत हो गई। इस घटना में आठ से अधिक लोग घायल हो गए।